UP Mission Rojgar Yojana better way यूपी मिशन रोजगार योजना 2023

UP Mission Rojgar Yojana यूपी मिशन रोजगार योजना 2023 पंजीकरण

यूपी मिशन रोजगार योजना (UP Mission Rojgar Yojana) :-

उत्तर प्रदेश सरकार ने बेरोजगार तथा कोरोना समय मे जो जिस युवाओ का रोजगार बंद हो गया था तब उप सरकार ने उन सभी युवाओ को रोजगार देने के लिए और उनकी जीवन को पुनः क्षुधारने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक योजना लाई थी जिसे यूपी मिशन रोजगार(UP Mission Rojgar Yojana) नाम दिया गया  आइए हम आप को इस आर्टिकल की सहायता से इस यूपी रोजगार मिशन के बारे मे पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान करते है

आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ कर इस योजना का लाभ प्राप्त करे  जाने क्या है इसकी योग्यता किसको मिलेगा ये लाभ और क्या लगेगा कागजात पूरी जानकारी देंगे आप पूरा आर्टिकल को ध्यान से पढे।UP Mission Rojgar यूपी मिशन रोजगार

यूपी मिशन रोजगार योजना(UP Mission Rojgar Yojana) क्या है ? :-

यूपी मिशन रोजगार योजना (UP Mission Rojgar Yojana)को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज द्वरा सुभरम्भ किया गया  है यह योजना नवंबर 2020 मे लागू की गई है इस योजना के तहद नवंबर 2020 से मार्च 2021 तक 50लाख पढे लिखे युवकों को सरकार रोजगार देने का कार्य करेगी   इस योजना से बेरोजगार युवाओ को रोजगार देने का कार्य किया जाएगा जिससे जिस युवकों का कोरोना मे नौकरी छूट गई थी वह युवक इस योजना के तहद एक अच्छा सा रोजगार पा सकते हैं जिससे वह अपने जीवन स्तर को आगे बढ़ा सकते है

यूपी मिशन रोजगार योजना के बारे मे लघु विवरण

रोजगार का नाम          –   यूपी मिशन रोजगार (UP Mission Rojgar Yojana)

किसके द्वारा लाया गया –  मुख्यमंत्री  माननीय योगी आदित्यनाथ जी

योजना का उदेश्य      –   बेरोजगार को रोजगार देना

किसको मिलेगा         –  उत्तरप्रदेश के युवा को

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला

यूपी मिशन रोजगार योजना (UP Mission Rojgar Yojana) को आगे बढ़ाने के लिए और युवाओ को उनके पास इस योजना का लाभ सभी लोगे के पास पहुचने के लिए सरकार ने रोजगार मेल का आयोजन करती है इस योजना को मुख्य सचिव की अध्यक्षता मे उच्च स्तरी कमेटी इस रोजगार मेल की निगरानी करती है। रोजगार मेल से रुकी हुई भर्तीयो को आगे बढ़ाया जाता है। इस रोजगार मेल के तहद सरकार लोगों को मुफ़्त मे शिक्षा भी प्रदान करती है ।

इससे या लाभ होता है की जिस युवा को रोजगार चाहिए होता है तो वह इस मेल मे सामील हो जाते है सरकार इस मेल योजना को छोटा छोटा कम्पस लगा कर युवाओ को आमंत्रण देतीं है  जिस युवा को जिस विभाग मे नौकरी करनी होती है उस विभाग का आवेदन करता है ।

उत्तर प्रदेश रोजगार मेल मे युवाओ को उनकी पढ़ाई के अनुसार और उनकी बुद्धि क्षमता के अनुसार उनको कार्य मे नियुक्त किया जाता है और उन्हे अप्रेंटिस पर रखा जाता है

UP Mission Rojgar यूपी मिशन रोजगार
यूपी मिशन रोजगार

यूपी मिशन रोजगार(UP Mission Rojgar Yojana) का कार्य प्रणाली

उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों मे अधिकारियों द्वारा इस योजना के कार्य का विवरण तैयार किया जाता है।

यूपी मिशन रोजगार(UP Mission Rojgar Yojana) के तहद सरकारी नौकरी , स्वरोजगार तथा प्रक्षिक्षण की सहायता से युवाओ को रोजगार दिए जाते है यूपी मिशन रोजगार को आगे जारी रखने के लिए सभी जिले मे नोडल अधिकारी बनाए गए है जो इस योजना की पूरी जानकारी रखते है तथा इस योजना की जानकारी के लिए एक वेबसाईट बनाया गया है जिस पर बेरोजगार युवक अपनी अवस्यकता के अनूशार अथार्थ अपनी योग्यता के अनुशार वह इस वेबसाइट मे सहायता से अपना आवेदन के सकता है , इस वेबसाईट मे योजना का पूरा विवरण दिया गया रहता है ।

यूपी मिशन रोजगार (UP Mission Rojgar Yojana) विस्तृत जानकारी

यूपी मिशन रोजगार(UP Mission Rojgar Yojana) के तहद अप्रेंटिसशीप ,स्वरोजगार ,तथा कौशल प्रक्षिक्षण के सहायता से सरकार युवाओ को रोजगार दिया जाएगा उत्तरप्रदेश सरकार द्वरा 50000 युवाओ को अंतरराष्ट्रीय स्तर के पाठ्य कर्म को सरकार मुफ़्त मे दे रही है उत्तरप्रदेश सरकार यूपी मिशन रोजगार के तहद युवाओ को काम स्तर से लेकर के उच्च स्तर तक का रोजगार देने का लक्ष्य पर कार्य कर रही है

Grihalakshmi Yojana 2023 better way monthly financial benefit of ₹ 2,000?

Pm Mitra Park yojana kya hai 2023 ? पीएम मित्र पार्क योजना 2023 क्या है ?

 

यूपी मिशन रोजगार (UP Mission Rojgar Yojana) मिशन के तहद विभागों का नाम

उत्तर प्रदेश मे हो रहे यूपी मिशन रोजगार योजना (UP Mission Rojgar Yojana) की देख रेख (निगरानी मुख्य सचिव माननीय राजेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा किया जा रहा है

वह विभाग निम्न है

  • मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी
  • सचिव
  • सम्पूर्ण विभाग अध्यक्ष
  • प्रमुख्य सचिव
  • सम्पूर्ण उच्च मुख्य सचिव
  • कृषि उत्पादन आयुक्त
  • राजस्व विभाग

यूपी मिशन रोजगार(UP Mission Rojgar Yojana) को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने के लिए इन सभी विभाग का गठन किया गया है जिससे सभी युवाओ को आसानी से उनकी योग्यता के अनुशार रोजगार मिल सके और वह अपने जीवन स्तर को सही करने मे मदत मिलेगी ।

यूपी मिशन रोजगार योजना (UP Mission Rojgar Yojana) का उदेश्य

जैसा की सभी जान रहे है की देश मे जब कोरोना जैसी महामारी चल रही थी तो उसमे कितने लोगों का नौकरी छूट गई और लोगों के पास कोई कार्य नहीं मिल रहा था जिससे उनकी जीवन स्तर सही नहीं चल रहा था इस सभी को सही करने और लोगों को नई रोजगार देने और उनकी दैनिक स्तिथि को सुधारने के लिए सरकार ने यूपी मिशन रोजगार योजना (UP Mission Rojgar Yojana)को लाई है जिससे लोगों को एक अच्छा नौकरी मिल जाता है और वह अपने जीवन को सुधार सकते है। और आत्मनिर्भर बन सकेंगे ।

जरूरी कागजात :-

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाईल नंबर

यूपी मिशन रोजगार योजना(UP Mission Rojgar Yojana)का लाभ

  • यूपी मिशन रोजगार योजना का लाभ उन युवाओ को मिलेगा जिसकी कोरोना मे नौकारिया छूटे गई थी ।
  • सरकार यूपी मिशन रोजगार के तहद 50 लाख युवाओ को रोजगार देगी ।
  • कोरोना मे हो रहे आर्थिक कमजोरी को दूर करने के लिए इस योजना को चलाया गया है
  • यूपी मिशन रोजगार योजना से जो युवा अपनी नौकरी खो चुके है उनको ये लाभ दिया जाएगा ।

यूपी मिशन रोजगार योजना  (UP Mission Rojgar Yojana) के लिए योग्यता

  • यूपी मिशन रोजगार योजना के लिए उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है ।
  • यूपी मिशन रोजगार योजना का लाभ केवलं उन्ही लोगों को मिलेगा जो बेरोजगार है या जो कोरोना महामारी मे अपना नौकरी गवा चुके है ।

यूपी मिशन रोजगार योजना (UP Mission Rojgar Yojana)का पंजीकरण

उत्तर प्रदेश के जो युवा इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस यो जाना को आवेदन करने के लिए सभी तरीके को पढे और पालन करे

  • यूपी मिशन रोजगार योजना(UP Mission Rojgar Yojana) का आधिकारिक वेब साइट Rojgaar Sangam (up.nic.in) पर जाएंगे ।
  • होम पेज खुल कर आएगा ।
  • होम पेज पर आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा
  • फॉर्म खुलने पर पंजीकरण किया जाएगा ।
  • पूछी गई जानकारी को ध्यान को भरेंगे ।
  • मांगी गई कागजात को संमलित किया जाएगा ।
  • इसके बाद समिट पर क्लिक करेंगे ।
  • इस प्रकार से पंजीकरण हो जाएगा ।

Leave a Comment