Shala Darpan Portal Rajasthan 2021- रेजिस्ट्रेशन और इसकी सुविधाएं, जानें हिन्दी में

शाला दर्पण पोर्टल राजस्थान (Shala Darpan Portal Rajasthan)

जैसा कि हम सब जानते हैं कि आज के इस तकनीकी की दुनिया में, लगभग सभी क्षेत्रों में इंटरनेट का उपयोग किया जा रहा है। वहीं कुछ समय पहले शिक्षा के क्षेत्र में इसका उपयोग केवल नाम का होता था परंतु आज इसके उपयोग के बिना कुछ मुमकिन नहीं है क्योंकि आज-कल प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी कार्य में व्यस्त है।

अतः इस समस्याओं को दूर करने के लिए राजस्थान सरकार ने मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय (Ministry of Human Resource & Development) एवं राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (National Informatics Centre) की सहायता से 5 जून वर्ष 2015 को दो पोर्टल- Shala Darshan और Shala Darpan को विकसित किया। 

जिसमें राज्य के सभी विद्यालयों, कॉलेजों समेत अन्य शिक्षण संस्थानों के सभी काम-काज ऑनलाइन मोड पर किया जा सके। परंतु इस दोनों सेवाओं का अलग- अलग प्रबंधन अत्यधिक मुश्किल होता था। इसी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने कुछ समय पहले ही इन दोनों पोर्टलों (Shala Darshan और Shala Darpan) को एक पोर्टल Shala Darpan में परिवर्तित कर दिया है।

राज्य के इस पोर्टल (Shala Darpan Portal Rajasthan) का उद्देश्य राजस्थान राज्य में सभी विद्यालयों को सभी विद्यार्थियों, उनके माता-पिता, शिक्षकों तथा अन्य संबंधित संस्थानों को इंटरनेट के माध्यम से जोड़ना है। जिससे कि इससे संबंधित कार्य हेतु सभी लोगों को सुविधा हो चाहे वो विद्यार्थी हो या अभिभावक। Shala Darpan सभी लोगों के बीच की कड़ी है।

अब तक इस मुहिम से 66044 विद्यालय, 8583572 विद्यार्थी और 437255 अध्यापक और अन्य स्टाफ जुड़ चुके हैं तथा यह गिनती प्रतिदिन बढ़ रही है।

शाला दर्पण की संक्षिप्त विवरण 

योजना 

शाला दर्पण 

प्रारंभ 

राजस्थान सरकार 

उद्देश्य 

स्कूलों से संबंधित जानकारी इंटरनेट पर प्रदान करना 

लाभार्थी 

राजस्थान राज्य के नागरिक 

स्थिति  

सक्रिय 

ऑफिसियल वेबसाईट 

Shala Darpan Portal Rajasthan की सुविधाएं

  • Shala Darpan Portal पर प्रत्येक विद्यार्थी की एक अपनी आइडी होती है, जिसके प्रोफाइल सेक्शन में विद्यार्थी से संबंधित सभी जानकारी जैसे- नाम, पता, रिजल्ट, उपस्थिति आदि दी घी होती है और यह अपडेट होती रहती है।
  • प्रत्येक विदयार्थी को एक आइडी कार्ड दिया जाता है, जिसको वे विद्यालय में अपनी उपस्थति नगने के लिए उपयोग करते हैं, जिसके तुरंत बाद ही उनके माता-पिता को पोर्टल के द्वारा मैसेज भेज दिया जाता है।
  • इस पोर्टल पर न केवल विद्यार्थी बल्कि विद्यालय के अध्यापक अथवा अन्य कर्मचारियों की भी सभी जानकारी उपलब्ध होती है जैसे- उपस्थिति, पेमेंट, स्थानांतरण आदि।
  • इस पोर्टल कि सहायता से आप किसी भी विद्यालय अथवा अध्यापक की कि पूरी जानकारी ले सकते है।
  • इसकी सहायता से आप अपने बच्चों के प्रदर्शन आदि पर नजर रख सकते हैं।

Shala Darpan Application डाउनलोड करने का तरीका

  • सबसे पहले आपको Google Playstore पर जाएं।
  • फिर Search Bar में “Shala Darpan” सर्च करें।
  • जिसके बाद आपको Shala Darpan नाम से एक एप दिखेगा।
  • जिसके नीचे “Install” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Shala Darpan Application आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा।
  • जिसके बाद आप इसका उपयोग कर सकेंगे।

शाला दर्पण पोर्टल से राज्य के सभी स्कूलों कि जानकारी कैसे प्राप्त करें?

  • सबसे पहले आपको Shala Darpan Portal Rajasthan के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  • उसके बाद नीचे जाने पर आपको “CITIZEN WINDOW” का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आप उस ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें Search School, School Reports, Student Reports और Staff Reports का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • जिसमें से आप अपने सुविधा अनुसार जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Shala Darpan Portal के अंतर्गत स्कूल लॉगिन कैसे करें?

  • स्कूल लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको Shala Darpan के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  • इसके बाद ऊपर दाहिने ओर “Login” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना आइडी,पासवर्ड कैप्चा कोड भरना होगा।
  • यह सब जानकारी भरने के बाद Ok करें। फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको आपके स्कूल कि सभी जानकारी दिखाई देगी।

निष्कर्ष

यह पोर्टल (Shala Darpan Portal Rajasthan) राजस्थान सरकार द्वारा संचालित कि जा रही है। जो राजस्थान के नागरिकों को वहाँ के स्कूलों तथा उससे संबंधित संस्थाओं के सभी सुविधाओं को ऑनलाइन रूप में प्रदान करता है। आज के डिजिटल समय में यह एक अहम कदम है।

ऐसे ही अन्य जानकारी के लिए www.mypmyojana.in पर विज़िट करें।

Leave a Comment