Sahara refund portal 2023 me panjikaran kaise kare better way ? सहारा रिफंड पोर्टल मे आवेदन कैसे करे

Sahara refund portal me panjikaran kaise kare? सहारा रिफंड पोर्टल मे आवेदन कैसे करे

Sahara refund portalसहारा रिफंड पोर्टल को लेकर माननीय अमित शाह जी ने मंगलवार को सभी निवेशकों के लिए बहुत अच्छी खबर दिया है मैं आप को इस आर्टिकक मे मध्ययम से आप को पूरी जानकारी देंगे की आप सहारा पोर्टल से पैसे को कैसे वापस पाएंगे, कैसे इस फॉर्म को भरना है क्या क्या लगेंगे जरूरी कागजात  सारी जनकरी इस आर्टिकल की सहायता से देंगे इसलिए आप इसे पूरा पढे।Sahara refund portal

Sahara refund portal (सहारा रिफंड पोर्टल) क्या है ?

केन्द्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री  माननीय अमित शाह जी ने मंगलवार तारीख 18/07/2023 को भारत के निवेशकों की भलाई के लिए एक पोर्टल को लांच किया है जिसेSahara refund portal सहारा रिफंड पोर्टल के नाम से जाना जा रहा है। अमित शाह ने इस पोर्टल को दिल्ली मे लांच किया है।

Sahara refund portal  की सहायता से सहारा मे फसे सभी निवेशकों का पैसा वापस करने के उद्देश्य से इस Sahara refund portal को लांच किया गया है। बता दे की जिस भाई बहनों ने अपना पैसा सहारा मे जमा किया था अथार्थ निवेश किया था और उनका पैसा अभी तक नहीं मिला है,

उन सभी लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है की गृह और सहकारिता मंत्री माननीय अमित शाह ने उनके फंड के पैसों को वापस दिलाने के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया है उन्होंने बताया की जिस किसी का भी पैसा अभी तक नहीं मिल है वह सभी लोग अपनी दस्तावेज को लेकर सहारा रिफंड पोर्टल पर रिफॉन्ड के लिए भर दे जिससे उनको उनका पैसा उनके आधार से लिंक खाते मे भेज दिए जाएंगे।

बता दे की इस सहारा अभी तक 10 करोड निवेशकों का पैसा फस हुआ है जिसमे बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश के ज्यादा निवेशक शामिल है जिन्होंने सहारा मे अपना पैसा इन्वेस्ट किया हुआ है

संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नाम – Sahara refund portal सहारा रिफंड पोर्टल

संचालन कर्ता  – गृह और सहकारिता मंत्री माननीय अमित शाह जी

उद्देस्य      – सहारा मे फस पैसा को वापस दिलाना

Sahara refund portal सहारा रिफंड पोर्टल का उदेश्य

Sahara refund portal
Sahara refund portal

Sahara refund portal सहारा रिफंड पोर्टल का मेंन उदेश्य है की जिन निवेशकों का पैसा सहारा मे फसा पड़ा है, उनका पैसा उनको वापस दिलाना। अथार्थ जो व्यक्ति सहारा मे अपना पैसा जमा किए थे और उनको उनका पैसा अभी तक मिल नहीं है उन सभी को उनका पैसा वापस मिल जाएगा। इस पर सरकार ने बहुत अच्छा कदम उठाया है ,सरकार ने जनता की भलाई के लिए यह एक बहुमूल्य कदम उठाया है।

सरकार के इस कदम से गरीब भाई बहनों का सपना साकार होगा जो लोग यह उम्मीद छोड़ चुके थे की उनका पैसा वापस मिलेगा उनके लिए बहुत अछि बात यह है की सरकार उनका सपना पूरा कर रही है और उनको उनका पैसा लौटने के लिए जागरूक हो रही है सरकार सहारा रिफंड पोर्टल के मध्ययम से सबका पैसा लौटने का कार्य कर रही है।

UP Mission Rojgar Yojana 2023 better way Registration

Bharat Intenet Utsav kya hai 2023 ?भारत इंटरनेट उत्सव 2023 क्या है ?

Sahara refund portal सहारा रिफंड पोर्टल जरूरी कागजात

  • सहारा बांड पेपर
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आधार लिंक मोबाईल नंबर

Sahara refund portal सहारा रिफंड पोर्टल मे रिफंड के लिए आवेदन प्रक्रिया

बता दे की Sahara refund portal सहारा रिफॉन्ड पोर्टल मे सभी लोग रिफॉन्ड नहीं कर पाएंगे अथार्थ रिफंड के लिए सरकार 4 (चार) को- ओपेरेटिव सोसाइटी बनाए है ये चार को-ओपेरेटिव सोसाइटी निवेशकों द्वारा ही रिफंड के लिए आवेदन किया जा सकता है।

Sahara refund portal 4 (चार) को-ओपेरेटिव सोसाइटी निवेशक

ये है ओ चार (4) को-ओपेरेटिव सोसाइटी निवेशक जिनके द्वारा हम अपनी रिफंड को पाने के लिए आवेदन कर सकेंगे –

सहारा क्रेडिट को-ओपेरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ

सहरायन यूनिवर्सल मल्टी पर्पस को-ओपेरेटिवे सोसाइटी लिमिटेड भोपाल

हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपेरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कोलकाता

स्टार्स मल्टी पर्पस को ओपेरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद

बता दे की ये जो चार को-ओपेरेटिव सोसाइटी है इसमे से सभी मे आवेदन नहीं किया जा सकता है

जो ऊपर से पहली तीन को-ओपेरेटिव सोसाइटी है अथार्थ सहारा क्रेडिट को-ओपेरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ

सहरायन यूनिवर्सल मल्टी पर्पस को-ओपेरेटिवे सोसाइटी लिमिटेड भोपाल

हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपेरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कोलकाता इसमे जिन लोगों ने 22 मार्च 2022 से पहले इसमे पैसा जमा किए है सिर्फ वही लोग इन तीनों मे अपना रिफंड के लिए आवेदन कर सकते है

तथा जो चौथा सोसाइटी है स्टार्स मल्टी पर्पस को ओपेरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद इस मे वे जमाकर्ता रिफंड के लिए आवेदन कर सकते है जिन्होंने 29 मार्च 2023 से पहले सहारा मे निवेश किए हुए है

आइए जानते है Sahara refund portalसहारा रिफंड पोर्टल मे रिफंड के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम हम आधिकारिक वेबसाईट https://mocrefund.crcs.gov.in पर जाएंगे
  • यह पर होम पेज खुल जाएगा जिसमे जमाकर्ता आवेदन पर क्लिक करेगा।
  • आप को इसके बाद अपना आधार नंबर और आधार से लिंक मोबाईल नंबर भरना होगा।
  • आप इसमे सैंड otp पर क्लिक कर के उसमे अपना opt भरेंगे।
  • पंजीकरण पूरा होने के बाद पुनः जमाकर्ता लॉगिंग पर क्लिक करेंगे
  • पुनः इसमे अपना आधार और अपना मोबाईल नंबर भर के उसमे पुनः otp भर कर लॉगिंग कर लेंगे।
  • नियम और सभी शर्त को ध्यान से पढ़कर “मै सहमत हु” पर क्लिक करेंगे।
  • आप को अपनी पूरी जानकारी शो होगा जैसे की आधार नाम आप का जन्म तिथि और आप का बैंक डिटेल्स और आप का पूरा पता दिखेगा।
  • जमा प्रमाण पत्र के साथ अपने फॉर्म को भरेंगे।
  • सोसाइटी का नाम, सदस्यता नंबर ,और आप को अपनी जमा की हुई राशि को भरनी होगी।
  • अगर आप कोई लोन लिए है या आप समय समय पर पैसा निकले है तो आप को इसके बारे मे सब कुछ पूरा डिटेल्स के साथ भरना होगा।
  • अगर आप की राशि 50 हजार से उपर है तो आप को अपना पैन कार्ड डिटेल्स भी देना होगा।

पूरी डिपॉजिट के लिए भरे एक ही बार

आप अपना पूरा पैसा निकालने के लिए आप एक ही बार मे पूरी डेटेल्स को भर दे । और वेरीफिकेशन होने के बाद आप इस रीक्वेस्ट फॉर्म को डाउनलोड कर ले। और आप इस पर अपना फोटो चिपकाए और पुनः इसे अपलोड कर दे। सफलता पूर्वक भरे जाने पर आप के मोबाईल नंबर पर एक sms आएगा। अब इस फॉर्म पर को-ओपेरेटिव सोसाइटी 30 दिनों मे वेरीफाई करेगी ,वेरीफाई होने के बाद सरकारी कर्मचारी अगले 15 दिनों मे इस पर कार्यवाही करेगी । फॉर्म को अप्रूवल मिलने पर आप के आधार से जुड़े खाते मे राशि को सीधे भेज दिया जाएगा ।

भेजे जाएंगे 5000 करोड रुपये

सहारा ग्रुप के सहकारी समिति और जमाकर्ता के परेसनियों को दूर करने के लिए मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट को एक अर्जी पेस की हुई थी । जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था की सहारा मे फसे सहाकरी समिति और जमाकर्ताओ के बकाया पैसे “सहारा-सेबी रिफंड अकाउंट” से 5000 करोड रुपये को “सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोओपेरेटिव सोसाइटी” (crcs) मे ट्रांसफर किए जाएंगे। डिपॉजिटर्स का पैसा सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज आर सुभास रेड्डी के निगरानी मे लौटाया जाएगा। इस मामले मे गौरव अग्रवाल को आर सुभास रेड्डी का असिस्टेंट बनाया गया है ।

2 thoughts on “Sahara refund portal 2023 me panjikaran kaise kare better way ? सहारा रिफंड पोर्टल मे आवेदन कैसे करे”

Leave a Comment