Pm kisan sammannidhi e-kyc क्या है और e -kyc कैसे करे ?

Pm kisan मे e-kyc क्या है ? आसानी से घर बैठे कैसे करे ?

pm kisan सम्माननिधि मे e-kyc करना अब हुआ आसान 

e -kyc  के लिए नहीं जाना होगा csc सेंटर पर अब घर पर खुद अपने मोबाईल से आप अपना kyc  को पूरा के सकते है ।

बस इसको पूरा करने के लिए आप के पास कुछ दस्तावेज का होना जरूरी है

जरूरी दस्तावेज 

  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • लाभार्थी का मोबाईल नंबर
  • लाभार्थी का बैंक मे खाता का होना
  • लाभार्थी का सरकारी बैंक मे खाता का होना अनिवार्य है
  • बैंक आधार से लिंक होना जरूरी है

भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा प्रधानमंत्री किसान सम्मननिधि योजना के तहद किसान को 2000 रु का लाभ दिया जा रहा है जिसमे जिस किसान के नाम से भूमि है, जिस पर खेती की जा रही हो उस किसान को यह लाभ दिया जा रहा है । परंतु हमे समय समय पर इसको अपडेट करते रहना जरूरी है इसमे हमे अपने खाते का kyc करना जरूरी है ।

Kyc  एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें यह पता चलता है की जिस किसान के नाम से योजना का लाभ मिल रहा है ओ active है अथार्थ वह किसान जीवित है या नहीं ।

Kyc करने से सरकार को यह पता रहता है की कितना अकाउंट अभी जारी है और कितना अकाउंट अभी बंद हो चुका है ।

PM Kisan सम्मान निधि योजना संक्षिप्त विवरण

योजना का नाम :  प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना

प्रारंभ               : 2018-19

प्रधानमंत्री        :  श्री नरेंद्र मोदी

उद्देश्य            :  किसान को 2000 रु का धनराशि प्रदान

करना

आधिकारिक वेवसाइट : www.pmkisan.gov.in

Pm kisan में e-kyc क्यों जरूरी है ?

Pm kisan sammannidhi yojana मे e-kyc करने से हमारा जो प्रधान मंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत जो खाता है वह समय पर ऐक्टिव रहे और आधार से लिंक रहे । e -kyc से सरकार को यह ज्ञात रहता है की कितना खाता चालू है और कितना खाता बंद हो गया है ।

चंद्रयान 3 के बारे मे पढे

Pm kisan सम्मान निधि योजना मे e -kyc नहीं किया तो क्या होगा ?

Pm kisan सम्मान निधि योजना मे अगर e-kyc नहीं किया जाए तो सरकार द्वारा जो लाभ किसान को मिल रहा है वह लाभ मिलना बंद हो जाएगा अथार्थ जो किसान को 2000 रु की धनराशि प्राप्त हो रही थी वह बंद हो जाएगी ।

Pm किसान सम्मान निधि योजना के लिए लाभार्थी का किस बैंक मे खाता रहना अनिवार्य है 

  • लाभार्थी का सरकारी खाता जैसे सेंट्रल बैंक ,यूनियन बैंक ,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पूर्वाञ्चल ग्रामिन बैंक इत्यादि
  • लाभार्थी का इस समय सबसे ज्यादा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मे पैसा या रहा है
  • सारे बैंक आधार से लिंक होना जरूरी है
  • लाभार्थी का किसी प्राइवेट बैंक जैसे hdfc ,axix इत्यादि

Pm kisan सम्माननिधि योजना की e -kyc करना stape by stape:

Pm किसान सम्मान निधि योजना की e -kyc  करने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में

  • सर्वप्रथम pmkisan.gov.in पर जाएंगे।

 

  • पहले लिंक पर क्लिक करेंगे

क्लिक करते ही पेज ओपन होगा

  • Right side मे e -kyc वाला बाक्स पर क्लिक करेंगे

  • खुलने पर दिए गए बॉक्स मे किसान अथार्थ लाभार्थी का आधार कार्ड नंबर डालेंगे।
  • और समिट करेंगे समिट  होने क बाद सक्सेसफुल का notification मिल जाएगा ।

pm kisan e-kyc

इस तरह से pm  किसान सम्माननिधि योजना मे आप का kyc सम्पूर्ण हो जाएगा