Table of Contents
Kusum Solar Yojana
हाल ही मे केंद्र सरकार ने कुसुम योजना की शुरुआत की है। Kusum Solar Yojana के अंतर्गत देश भर में 60% छूट के साथ किसानों के लिए सोलर पम्प लगाए जाएंगे, जिसकी सहायता से किसानों को सिंचाई करने में सुविधा होगी। कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं।
इस योजना के तहत सरकार डीजल से चलने वाले इंजन व बिजली से चलने वाले पंपों को सोलर पंप में बदलने वाली है। कुसुम योजना के तहत जो सोलर पंप लगाए जाएंगे, जो पूरी तरह सोलर से चलेंगे। इसके लिए केंद्र सरकार 60% सब्सिडी देगी। यदि किसान बैंक से लोन लेना चाहते हैं, तो वह 30% लोन भी ले सकते हैं। लेकिन किसान को अपने जेब से लगाना होगा।
सौर ऊर्जा उपकरण स्थापित करने के लिए किसानों को केवल 10% राशि का भुगतान करना होगा। केंद्र सरकार किसानों को बैंक खाते में सब्सिडी की रकम देगी। सौर ऊर्जा के लिए प्लांट बंजर भूमि पर लगाये जायेंगे।
कुसुम योजना संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम कुसुम सोलर योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी प्रारम्भ मंत्रालय सक्रिय
Kusum Solar Yojana का उद्देश्य
किसान ऊर्जा सुरक्षा व उत्थान महा-अभियान (Kusum) योजना के तहत, वर्ष 2022 तक देशभर में 3 करोड़ सिंचाई करने वालों पंपों को बिजली या डीजल की जगह सौर ऊर्जा (Solar) से चलाया जाएगा। कुसुम योजना पर कुल लागत 1.40 लाख करोड़ रुपये की आएगी।
- केंद्र सरकार की Kusum Solar Yojana के तहत 2022 तक 3 करोड़ सिंचाई करने वाले पंपों को बिजली या डीजल की जगह सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा।
- कुसुम योजना सोलर पंप वितरण स्कीम ( Kusum Solar Yojana Online Registration) पर लगभग ₹1.4 लाख करोड़ रुपए की लागत आएगी।
- इसमें केंद्र सरकार 48,000 करोड़ रुपए का योगदान करेगी। जबकि इतना ही राज्य सरकार भी योगदान देगी।
- किसानों को केंद्र सरकार Kusum Solar Pump Scheme में 60% का अनुदान देगी। इसके साथ ही साथ आप 30% का लोन भी ले सकते हैं।
- पहले चरण में उन पम्पों को शामिल किया जाएगा, जो डीजल से चल रहे हैं, जिससे कि देश में डीजल की खपत कम होगी।
- Kusum Solar Pump Scheme किसानों को दो लाभ पहुंचाएगी, एक तो उन्हें मुफ़्त में सिंचाई के लिए बिजली मिलेगी और दूसरा अगर वह अतिरिक्त बिजली बनाकर ग्रेड (Distributor) को भेजते हैं, तो उनको अच्छी खासी कीमत भी मिलेगी।
Kusum Solar Yojana के लाभ
- इस योजना के शुरू होने से किसानों को सिंचाई करने में आसानी होगी।
- किसानों को किसी अन्य स्रोत पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
- किसान समय-समय सिचाई कर सकेंगे, जिससे उनके फसल मे भी वृद्धि होगी।
- इस योजना के लागू होने से बिजली तथा पेट्रोलियम की खपत कम होगी।
- इस योजना के अंतर्गत किसान 60% की छूट पर सोलर पम्प लगा सकते हैं।
- यदि आप आधिक क्षमता वाले सोलर सिस्टम को लगवाकर बिजली कि सप्लाई वितरक को देते हैं तो आपके ये में और भी वृद्धि होगी।
योजना कि पात्रता:-
- यह योजना केवल छोटे और सीमांत किसानों के लिए है।
- किसान स्वयं ही भूमि का मालिक होना चाहिए।
- किसान ऐसे कि अन्य योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-
- आवेदन करने वाले किसान के पास उसका आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
- जमीन के कागजात।
- बैंक अकाउंट की संपूर्ण जानकारी।
- मोबाइल नंबर।
- पैन कार्ड।
- पहचान पत्र।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
Kusum Solar Yojana के तहत आवेदन कैसे करें?
आपको बता दें कि यदि आप राजस्थान राज्य को छोड़ कर अन्य राज्य के निवासी हैं तो, इस योजना के अंतर्गत आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं। क्योंकि यह योजना सभी राज्यों के लिए ऑनलाइन मोड में अभी उपलब्ध नहीं है है। अतः आपको ऑफलाइन मोड में ही आवेदन करना होगा। जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-
- सबसे पहले आपको अपने जिला के कृषि कार्यालय जाना होगा।
- इसके बाद आपको अपना नोडल अधिकारी या उप-नोडल अधिकारी पता करना होगा।
- जिसके बाद उसके जानकारी के अनुसार, आप आगे कि प्रक्रिया को फॉलो करें।
- ध्यान रहे आपके पास सभी उचित दस्तावेज होने आवश्यक है।
तो यह था अन्य राज्यों के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन करने का तरीका। अब आइए जानते हैं कि राजस्थान राज्य के निवासी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं। Kusum Solar Yojana के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया फॉलो करें-
- कुसुम योजना के तहत आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम इस योजना के ऑफ़िशियल वेबसाईट पर जाना होगा।
- होम पेज पर आपको “Online Registration” का ऑप्शन दिखाई देगा।
- उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा।
- उस पेज पर आप से अनेक आवश्यक जानकारी मांगी जाएगी जैसे- आवेदक का नाम, पता, मोबाईल नंबर, पहचान पत्र, आधार नंबर आदि।
- सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद आके पास सम्पन्न का मैसेज या जाएगा।
- इसके कुछ दिन के अंदर ही आपका आवेदन मंजूर हुआ या रद्द हुआ, इसकी जानकारी आपको मिल जाएगी। यदि आपका आवेदन मंजूर हो गया तो कुछ दिन में ही आपके खेत में सोलर पम्प लगा दिया जाएगा।
कुसुम योजना के मुख्य तथ्य
इस योजना के तहत 3 से 7.5 हॉर्स पॉवर (HP) के पम्प सेट लगाए जाएंगे। जिसमें 3 HP पम्प सेट के लिए आपको ₹20,549, 5 HP के पम्प सेट के लिए ₹33,749 तथा 7.5 HP के पम्प सेट के लिए ₹46,687 की धनराशि डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जमा करनी होगी।
हेल्पलाइन नंबर:-
हमने इस योजना के अंतर्गत सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी आपको दे दी है, यदि इसके बाद भी आपको कोई अन्य जानकारी लेनी हो तो, आप हमें कमेन्ट कर सकते हैं या नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।
Toll Free No. 1800 419 7585
Contact No. 011-243600707, 011-24360404
निष्कर्ष
Kusum Solar Yojana देश में गरीबों के सामाजिक-पारिस्थितिक और आजीविका संवर्द्धन के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रचारित और स्थापित की गई है। Kusum Solar Yojana गरीबी उन्मूलन और सामुदायिक सशक्तिकरण अभियान में शामिल है, इस योजना के माध्यम से सबसे दूरदराज के गांवों में किसानों को समय पर इनपुट आपूर्ति हो सकेगी जिससे वे अपना काम समय पर कर सकेंगे और साथ ही साथ पेट्रोलियम या अन्य इंधनों के खपत में भी कमी आएगी। इस योजना के माध्यम से गरीब किसानों की खेती प्रणाली विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
ऐसे ही अन्य योजनाओं के बरेमें जानने के लिए www.mypmyojana.in पर विज़िट करें।
धन्यवाद,