Table of Contents
DigiBoxx
हाल ही में भारत सरकार के नीति आयोग ने आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत DigiBoxx की सेवा शुरू की है। डिजिबॉक्स गूगल ड्राइव (Google Drive), ड्रॉपबॉक्स (Dropbox) और माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव (Microsoft OneDrive) के जैसे ही एक क्लाउड स्टॉरिज (Cloud Storage) की सुविधा है, जिसमें आप अपनी फ़ाइलें तथा अन्य जानकारी को इंटरनेट की सहायता से सेव कर सकते हैं। यह सुविधा भारत से स्वनिर्मित है। DigiBoxx का उद्देश्य निशुल्क अथवा न्यूनतम दर पर Cloud Storage की सुविधा प्रदान करना है। कोई भी व्यक्ति इसका लाभ अपने निजी कार्यों तथा साथ ही साथ व्यापारिक कार्यों के लिए कर सकता है।
कंपनी ने बिना टेक्निकल विवरण दिए ही वादा किया कि इसमें स्टोर डाटा को भारत में बने सर्वर में सुरक्षित रखा जाएगा। DigiBoxx में कई प्रकार के फाइल फॉर्मेट का भी सुविधा दिया गया है जिससे कि यूज़र अन्य प्रकार के फाइलों को क्लाउड स्टोरेज में सेव कर सकें।
DigiBoxx का संक्षिप्त विवरण
DigiBoxx की सेवाएं
यह Cloud Storage सेवा Android और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है। जिसका लाभ आप अपने कंप्युटर अथवा मोबाईल के ब्राउजर के जरिए तथा एप से ले सकते हैं। DigiBoxx की सबसे आकर्षक बात यह है कि आप इसमें स्टोर डाटा को दूसरे व्यक्ति को शेयर कर सकते हैं चाहे उसके पास डिजिबॉक्स का अकाउंट हो या न हो। इस सुविधा का नाम इन इंस्टा शेयर रखा गया है इसके जरिए आप 2GB तक का डाटा शेयर कर सकते हैं। इसके लिए केवल आपको ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जरूरत है।
इंस्टा शेयर (Insta Share)
इंस्टा शेयर, शेयर करने का एक तरीका है, जिसकी सहायता से आप 2GB तक का डाटा दूसरे व्यक्ति को शेयर कर सकते हैं। जो बिल्कुल निशुल्क होगा। इसकी सुविधा के लिए आपको आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा फिर उसके पश्चात जो फाइल भेजना चाहते हैं उसको अपलोड करना होगा इसके बाद एक लिंक जनरेट होगा जो कि 45 दिनों के लिए मान्य होगा इसके पश्चात वह लिंक गायब हो जाएगा तथा साथ ही साथ आपके द्वारा अपलोड किया गया डाटा भी डिलीट हो जाएगा।
DigiBoxx की सेवा शुल्क
यह क्लाउड स्टोरेज का उपयोग बहुत ही कम लागत में किया जा सकता है। यद्यपि आप इसको फ्री में 20 GB स्टोरेज के साथ उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक साधारण रूप से DigiBoxx में अकाउंट बनाना होगा।
अन्य बेहतर सेवाओं में आप ₹30 के निम्नतम प्लान से लेकर ₹999 तक का प्लान का चयन कर सकते हैं, ₹30 वाले मासिक प्लान में आपको 5 TB की स्टोरेज दी जाएगी जिसमें प्रत्येक फाइल की अधिकतम साइज 10 GB तक हो सकती है।
यदि आप किसी कंपनी के लिए यह सेवा लेना चाहते हैं तो आपको ₹999 का प्लान का चयन करना होगा जिसमें आपको 50 TB की स्टोरेज क्षमता तथा साथ ही साथ उसमें सेव डाटा को 500 यूजर कभी भी कहीं भी एक्सेस कर सकते हैं।
डिजिबॉक्स पर रजिस्टर कैसे करें?
DigiBoxx एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर तथा एप्पल स्टोर पर उपस्थित है। आप वहां से इसको डाउनलोड कर सकते हैं इसके पश्चात आप इसका उपयोग कर सकते हैं अन्यथा अपने ब्राउज़र में digiboxx.com पर भी अकाउंट बनाकर इसका उपयोग कर सकते हैं। आइए जानते हैं DigiBoxx एप्लीकेशन पर रजिस्टर कैसे करें:-
- सर्वप्रथम आपको अपना गूगल प्ले स्टोर अथवा एप्पल स्टोर को ओपन करना होगा इसके पश्चात आप सर्च बार में ‘DigiBoxx’ लिखकर सर्च करें।
- इसके बाद आप आपको सर्च लिस्ट में सबसे ऊपर डिजिबॉक्स एप्लीकेशन दिखेगा उस पर क्लिक करें तथा इंस्टॉल करें।
- इंस्टॉल होने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करें जिसमें सबसे पहले आपको दो परमिशन देना होगा, इसके पश्चात ‘Get Started’ पर क्लिक करें।
- ‘Get Started’ पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जिसमें ऊपर ‘Login’ करने के लिए दिया होगा तथा साथ ही साथ उसके नीचे ‘Create New Account’ का ऑप्शन दिखेगा, आप को उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना प्लान का चयन करना होगा यदि आप डिजिबॉक्स को फ्री में यूज़ करना चाहते हैं, तो ‘For Free User’ का चयन करें तथा फिर नीचे स्क्रॉल करने पर आपको ‘Join Now’ का ऑप्शन दिखेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको ‘Username’ लिखने के लिए आएगा, उसमें अपना कोई यूनीक ‘Username’ लिखें तथा ‘Create DIGISPACE’ पर क्लिक करें।
- इसके पश्चात एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको अपना डिटेल फील करना होगा जैसे कि- पूरा नाम, ईमेल एड्रेस, पता, मोबाइल नंबर, पिन कोड आदि। जिसके पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंक का ओटीपी आएगा जिसको आप को वेरीफाई करना होगा।
- इसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा और आप DigiBoxx का फ्री में लाभ ले सकेंगे।
- यदि आप कोई शुल्क वाला प्लान यूज़ करना चाहते हैं तो आपको ‘Create Account’ के बाद अपना प्लान का चयन करना होगा तथा आगे का प्रोसेस सेम होगा जिसके अंत में आपको आपके प्लान की धनराशि का पेमेंट करना होगा जिसके पश्चात आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा।
DigiBoxx को कंप्यूटर ब्राउज़र में कैसे यूज करें?
- सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र अथवा कंप्यूटर के ब्राउज़र में digiboxx.com सर्च करें।
- जिसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको ‘Sign Up’ का ऑप्शन दिखेगा अथवा यदि आपका पहले से अकाउंट है तो आप ‘Login’ ऑप्शन पर क्लिक करके ‘Login’ कर सकते हैं।
- ‘Sign Up’ ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको आपका प्लान का चयन करने का ऑप्शन दिया जाएगा, आप यहां से अपने अनुसार प्लान का चयन कर सकते हैं। यदि आप इसको फ्री में यूज़ करना चाहते हैं तो, ‘For Free User’ ऑप्शन को चयन करें और उसको नीचे स्क्रॉल करके ‘Join Now’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको कोई ‘Username’ डालना होगा इसके पश्चात ‘Create Digispace’ पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर आपको अपना डिटेल फील करना होगा जैसे कि- पूरा नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पूरा पता आदि। इसके पश्चात ‘Privacy Policy’ ऑप्शन को सही करें और ‘Cofirm Details’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा और आप इसका उपयोग कर सकेंगे।
ऐसे ही अन्य जानकारी के लिए आप www.mypmyojana.in पर विज़िट कर सकते हैं।